Raat Bhar Padh Kar
हर तरफ पढाई का साया है,
हर पेपर में जीरो आया है!!!
हम तो यूँ ही चले जाते हैं
बिना मुँह धोये ही 🙄
और लोग कहते हैं
साला रात भर कर पढ़ कर आया है 😂
हर तरफ पढाई का साया है,
हर पेपर में जीरो आया है!!!
हम तो यूँ ही चले जाते हैं
बिना मुँह धोये ही 🙄
और लोग कहते हैं
साला रात भर कर पढ़ कर आया है 😂
जॉब नहीं, गर्लफ्रेंड नहीं,
एग्जाम में भी अच्छे नंबर नहीं,
जेब में पैसे नहीं
और शक्ल भी ख़राब है,
और लोग कहते हैं 🙄
भाई #ज़िन्दगी के असली मज़े
तो तू ले रहा है ! 😛 😁
प्यार में #धोखा मिलने के बाद
सब ग़म में नहीं डूब जाते हैं!
कुछ हरामखोर टिक टोक पर
मुज़रा करने भी लग जाते हैं ! 😂
एक मारवाड़ी ने लाटरी जीती,
पंडित ने कहा :-
कुछ भगवान को भी दो …
मारवाड़ी ने सारे रूपये
हवा में उडाये और कहा :-
“भगवान् तुझे जितने चाहिए रख ले,
जो निचे गिरेंगे वो मेरे…
जय हो 😄
Kamaal Karte Hain
Humse Jalan Rakhne Wale,
Mehfile Khud Ki Sajate Hain
Aur Charche Hamare Karte Hain 😂 !!!