India Mein Speed Breaker
इंडिया में लोग इतने बिजी हैं कि
स्पीड ब्रेकर आ जाए तो...
.
.
.
.
ब्रेक नहीं मारते,
पिछवाड़ा ऊंचा करके निकल जाते हैं ! 😂😂😂
इंडिया में लोग इतने बिजी हैं कि
स्पीड ब्रेकर आ जाए तो...
.
.
.
.
ब्रेक नहीं मारते,
पिछवाड़ा ऊंचा करके निकल जाते हैं ! 😂😂😂
जिनकी शक्ल मिलती है,
वो भाई -बहन होते है!
जिनकी अक्ल मिलती है,
वो सच्चे दोस्त होते हैं!
.
.
.
जिनकी न अक्ल मिलती है
न शक्ल मिलती है,
वो "पति-पत्नी" होते हैं 😂
मेरा तो दिमाग घूम गया
सोच सोच कर कि
🤔😳🙄
कुछ लोग शादी के बाद भी
“ब्लड”💉डोनेट करते हैं..!!
आख़िर इतना बचता कहाँ है ..?? 😜 😂
चुनाव के मौसम में
बैंकॉक जाकर राहुल गांधी ने
उन लोगों के मुंह पर ताले मार दिए
जो यह कहते रहते हैं कि
राहुल गांधी चुनाव के दौरान
मंदिर मंदिर भटकता है !!! 😂😂😂
पंडित जी Business woman se बोले :-
ये उपाय कर लो,,काम बढेगा
Business woman ne उपाय किया
तो उसी दिन काम वाली बाई काम छोड़ कर चली गयी 🙄
सचमुच काम बढ़ गया 😀 😂