Thand Ka Ek Faida
अभी-अभी प्राप्त हुआ ज्ञान:
#ठंड का एक फायदा है...
.
.
.
.
.
.
आप छत पर बैठ कर
#धूप भी सेंक सकते हो और #आंख 😍 भी !!!
अभी-अभी प्राप्त हुआ ज्ञान:
#ठंड का एक फायदा है...
.
.
.
.
.
.
आप छत पर बैठ कर
#धूप भी सेंक सकते हो और #आंख 😍 भी !!!
मूँगफली खाते वक्त
अगर एक दाना भी गिर जाए तो…
.
.
.
.
ऐसी फीलिंग होती है
जैसे..
.
.
.
कोई पुरखों की संपत्ति हाथ से निकल गई हो.. 😂😂😂
अजीब आलम है आजकल 😕
प्याज छिलते समय
एक Extra Layer छिल जाए
तो लगता है दस का नोट फट गया
😂😂😂
पंजाबी होने का यही नुकसान है
🙄
शाम को भूकंप भी आये
तो पता नहीं चलता
बस ऐसा लगता है
शायद ज़्यादा हो गयी 😜
कल मेरी दादी ने मुझे
आलू बोला था 🙄
लेकिन मुझे गुस्सा नहीं आया,
क्योंकि आखिर
PO_TA_TO उन्ही का हूँ !!!