Page - 12

Degree ki Mohtaj

लड़कियाँ किसी डिग्री की
मोहताज नहीं है जनाब।


डॉक्टर से शादी हुई तो डॉक्टरनी,
और मास्टर से शादी हुई तो मास्टरनी 😂😂

Mohabbat Aur Naukri

मोहब्बत और नौकरी
दोनों एक जैसी होती है!
आदमी रोता रहेगा, करता रहेगा
लेकिन छोड़ेगा नहीं !!!

Kashmir Mein Plot

कश्मीर में प्लाट खरीदने की
वो लोग बात कर रहे हैं,

जो कश्मीरी सेब का रेट सुनकर
केले खरीद लेते हैं 😂😂😂

Padosan Ka Bachha

एक आदमी ने पड़ोसी के बच्चे को पीट दिया!
उस बच्चे की माँ यानि कि पड़ोसन लड़ने के लिए आई
तो उस आदमी ने पूछा कि ये आपका बच्चा है?  🤔
आपकी तो इतनी उम्र ही नही लगती! 🙄

बस लड़ाई वहीं खत्म हो गयी और
पड़ोसन ने भी घर जा के अपने बच्चे को फिर से पीटा 😜 😂

Angreji Aasan Hai

अंग्रेजी सिर्फ सीखने में मुश्किल है
पीने में तो बहुत आसान है
और अगर एक बार पी ली
फिर बोलने में भी बहुत आसान है 😜 😂