Page - 11

Ladka Mehnati Lagta Hai

मुझे तो गर्मियाँ इसलिये पसंद हैं,
क्योंकि पसीना देखकर घर आया मेहमान कह देता है
“लड़का मेहनती लगता है,
कहो तो कहीं रिश्ते की बात चला दें “
😂😂😂

Bhagwan Ne Chaha To

#शादी के समय बिलखती दुल्हन को
मां ने समझाते हुए कहा: बेटी तू क्यों रोती है।

#भगवान ने चाहा तो
तुझे ले जाने वाला खुद रोएगा !!! 😜 😂

Tujhe Itna Milega

बाबा जी ने कहा था
तुझे इतना मिलेगा
संभाल नही पाओगे 🙄
आज पता चला
नोटिफिकेशन की बात कर रहे थे
😂😂 🤣🤣

Dosti ko kitna samay

आज एक पुराना मित्र मिला

मैने पूछा तुझे याद हैं ?
अपनी #दोस्ती को कितना समय हो गया !

बोला इतना तो याद नही
पर हाँ… बीयर 45 रू मे मिलती थी.. !  😀 😂

 

Tumhare Bina Nahi

Me - प्रिया ! मैं तुम्हारे बिना नही रह सकता ☹

She - पर मैं तो नेहा हूँ
Ohh… नेहा मैं तुम्हारे बिना भी नही रह सकता