Page - 45

Kal Swarg se mitti le ke aana

एक टीचर ने मजाक में बच्चो से कहा
जो #बच्चा कल #स्वर्ग से मिट्टी लायेगा,
मैं उसे #इनाम दूँगी..!

अगले दिन #टीचर क्लास में सब बच्चों से पूछती है.
क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया?
सारे बच्चे #खामोश रहते हैं...
एक बच्चा उठकर टीचर के पास जाता है और कहता है,
लीजिये मैडम, मैं लाया हूँ स्वर्ग से मिट्टी..!
टीचर उस बच्चे को डांटते हुए कहती है;
मुझे बेवकूफ़ समझता है..कहाँ से लाया है ये मिट्टी..?
.
.
रोते रोते बच्चा बोला - "मेरी माँ के पैरों के नीचे से" _/\_

Desh Hairan Sab Neta Yahan Beiman

#मोदी ने #चाय बेची
#कलाम ने #अखबार,
#सोनिया ने देश बेचा,
#मनमोहन ने स्वाभिमान..!
.
और #केजरीवाल ने #अन्ना को बेचा
देश है हैरान...... :o

Zindagi Aise Jiyo Ki Koi Hase

#Zindagi Aise Jiyo Ki
Koi “Hase” To
Hamari “Wajah” Se Hase
“Ham” Par Nahi....
.
Aur
.
Koi “Roye” To
Hamare Liye Roye,
Hamari “Wajah” Se Nahi…

Jis Basti Mein Andhe Rehte Hon

जिस बस्ती में अंधे रहते हों वहां आईनों की जरूरत कोई नहीं
जो लाठी से डगर को पहचाने वहां समझाने की जरूरत कोई नहीं
जो जीते और मरते अपने लिये वहां मुहब्बत की जरूरत कोई नहीं
जो मन का उजियारा ना चाहे वहां उपदेशों की जरूरत कोई नहीं

Netaon Ki Parakh Kyun Nahi Karte

आलू प्याज छाटने में हम, कितना वक्त लगाते हैं
सब्जी मॅंडी में घूम घूम कर, छाट के सब्जी लाते हैं
पर क्या कारण है नेताओं की, परख नहीं हम करते
क्यों उनको सब्जी की तरह, छाट के अलग नहीं करते
जिस प्रकार इक सड़ा टमाटर, सब्जी का भाग नहीं होता
उसी तरह इक कुटिल आदमी, देश का भाग्य नहीं होता
बस इतनी सी बात समझ कर,गर जनता जागरूक होती
तो कभी स्वदेश की माली हालत, इतनी कुरूप नहीं होती