नहीं रहे वो दिन जब बच्चे, बड़ों का वचन निभाया करते थे
स्थिति चाहे जैसी भी हो, उनका हर कथन निभाया करते थे
इस बदले वक़्त ने ये सब भुला दिया,
हम बुज़ुर्ग कभी इन बच्चों के, हर धरम निभाया करते थे
समय बदल गया, अब अपने को, आगे ज्यादा मत कीजिये
अपनी सन्तान के बल पर, किसी से कोई वादा मत कीजिये
आपकी शान बचे न बचे कुछ पता नहीं,
बेहतर यही है कि, अपनों के भरोसे कोई इरादा मत कीजिये
किसी का बेटा चला गया तो किसी का भाई चला गया
किसी का सुहाग चला गया तो किसी का यार चला गया
आँसुओं की बौछारें किसी ने नहीं देखी,
उनको तो बस दिखा इतना, कि उनका वोट चला गया
लोग कहते हैं कि अमीर वो नहीं, जो दौलत से भरमाया है
असली अमीर तो वो है, जिसके ऊपर मां बाप का साया है
न जाने कैसे कह दी ये बात लोगों ने,
अब तो अमीर वो है, जिसने भरपूर मां बाप को सताया है
कुटिलों की इस दुनिया में, सीधे लोगों का कुछ काम नहीं
बिना कुटिलता के इस युग में, अब कोई काम आसान नहीं
इस आफ़िस से उस आफ़िस तक इनका ही अंबार लगा है
अफसर शाही से #राजनीति तक इनका ही संसार बसा है