Page - 39

Holi Naye Dost Banane Ka Tyohar

ये रंगों और उमंगों का, त्यौहार है होली
गैरों को दोस्त बनाने का, त्यौहार है होली
होली में ही जल जाती हैं, कटुता की बातें,
मन के मैल मिटाने का, त्यौहार है होली

मन भ्रम दूर भगाने का, त्यौहार है होली
दिलों का मेल कराने का, त्यौहार है होली
दिल में बहती हैं बस खुशियों की धारा,
रँगों और गुलालों का तो, एक बहाना है होली

Desh Ko Imaan Bana Liya

indian soldier on border
अपना घर छोड कर, ठिकाना सीमा पर बना लिया
अपनी भी माता है मगर, भारत को माता बना लिया
दुश्मनों से महफूज़ रहे हमारा वतन,
सो जान हथेली पै रख, देश को ईमान बना लिया

Jo Chaha Kabhi Paya Nahi

जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर जो पाया संभाला जाता नहीं

Har Koi Yahan Daud Raha Hai

सज्जन दौड़ रहा है इज़्ज़त बनाने के लिये
तो दुर्जन दौड़ रहा है कुचक्र चलाने के लिये
कुछ लोग दौड़ रहे हैं रोटी कमाने के लिये
कुछ लोग दौड़ रहे हैं रोटी पचाने के लिये
चोर दौड़ रहा है कहीं माल छिपाने के लिये
तो सिपाही दौड़ रहा है फ़र्ज़ दिखाने के लिये
कोई दौड़ रहा है अपनी सेहत बनाने के लिये
तो कोई दौड़ रहा है मोटापा घटाने के लिये
हर कोई दौड़ रहा है अपने हिस्से की दौड़,
या कुछ पाने के लिये या कुछ गंवाने के लिये

Zindagi Mein Kadar Karo

Kadar Karni Hai To Zindagi Mein Karo

Janaza Uthane Ke Waqt To
Nafrat Karne Wale bh Ro Parhte Hein..!!!