Sakoon Ki Talash Mein
एक सुकून की तालाश में,
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल ली...
और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये
और #ज़िन्दगी संभाल ली !!!
एक सुकून की तालाश में,
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल ली...
और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये
और #ज़िन्दगी संभाल ली !!!
ऐ ज़िन्दगी मत पूछ, कि कितना करम बाक़ी है,
कितने तूफ़ान आने हैं, और कितना ग़म बाक़ी है !
देखनी है अभी तो अपने परायों की असलियत भी,
कितनों के दिल हैं पत्थर, कितनों में रहम बाक़ी है !
छलती रही है ये दुनिया न जाने कितनी तरह से,
देखना है कि लोगों में अभी, कितनी शरम बाक़ी है !
अरे न कर हौसले पस्त वरना तू कैसे जी सकेगा,
न भूल कि दुनिया में अभी, कुछ तो धरम बाक़ी है !
न उलझ तू बीते ज़माने के उन फसानों से दोस्त,
तेरी ज़िन्दगी का तो अभी, अंतिम कदम बाक़ी है !!!
ज़िन्दगी के, हर सबालात से डर लगता है,
जो गुज़र गए, उन लम्हात से डर लगता है !
काटने को दौड़ता है मेरा अतीत मुझको,
उसके तो अब, ख़यालात से डर लगता है !
मुड़ कर के देखने की हिम्मत न बची अब,
मुझे तो गुज़रे हुए, हालात से डर लगता है !
चुप के से जी लूं ज़िन्दगी जो बची है शेष,
मुझे कांइयों की, करामात से डर लगता है !
इस तक़दीर ने भी बड़े गुल खिलाये हैं दोस्त,
अब इसकी, हर ख़ुराफ़ात से डर लगता है !!!
यूं ही यादों का कारवां गुज़रता रहेगा,
सूरज भी रोज़ डूबता निकलता रहेगा !
फासलों से मोहब्बत नहीं मिटा करती,
दूर कितने भी रहो प्यार उमड़ता रहेगा !
मुश्किलें तो आती हैं हर सफर में यारो,
यूं ही ज़िन्दगी का सफर चलता रहेगा !
न कोई बदल पाया किसी की फ़ितरत,
यारो जो जैसा है वैसा ही चलता रहेगा !
क्यों फंस रहे हो दोस्त सोचों के जाल में,
यूं ही ये रेला तो ग़मों का सरकता रहेगा !!!
अब शायद ही कभी तुमसे मुलाकात होगी,
शायद ही कभी हमारी बात होगी
लेकिन यादों में जब भी आओगे तुम
मेरी आँखों से एक अनचाही बरसात होगी !!! 😢😭