Jin aankhon mein mohabbat hai
जिन आँखों में मोहब्बत होती है;
वो आँखें एक दिन जरूर रोती हैं;
जिस तकिये पर सर रखकर ख्वाब संजोती हैं;
एक दिन उसी तकिये को रोकर भिगोती हैं। :'(
जिन आँखों में मोहब्बत होती है;
वो आँखें एक दिन जरूर रोती हैं;
जिस तकिये पर सर रखकर ख्वाब संजोती हैं;
एक दिन उसी तकिये को रोकर भिगोती हैं। :'(
टूटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का एहसास तो तब होता है जब
किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है
सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ;
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ
Har kisi ki ajeeb kahani hai
chup rehna bhi pyar ki nishani hai
zakham nahi phir bhi Kyun dard ka ehsaas hai
lagta hai dil ka ek tukda aaj bhi kisi ke paas hai
Kitni Ajeeb Judai Thi ki
Tujhe Alwida Bhi Na Keh Saka !
Teri Saadgi Mein Itna Fareb Tha
Ke Tujhe Bewafa Bhi Na Keh Saka !!