Page - 32

Doctor Vakeel Ki Galti

डॉक्टर की गलती
और वकील की गलती
में क्या फर्क होता है???
डॉक्टर की गलती ज़मीन के चार फुट नीचे गाड़ देती है
और वकील की गलती चार फुट ऊपर टांग देती है !!!

What's your Hobby

Girl: What's your #Hobby?
Boy: Traveling!

Girl: Awww...
same here.
Boy: Kyun Tum Bhi
Bus Conductor Ho?

Main Black Money Hoon

एक आदमी को रोज सपने में
काली साड़ी में एक औरत दिखती थी…
उसे देखकर वो घबरा जाता था।
एक दिन उसने हिम्मत करके पूछा – देवी आप कौन है?
औरत बोली – मैं धन की देवी लक्ष्मी हूँ।
आदमी – फिर तो आपको गोल्डन कलर का होना चाहिये !!!
औरत :- बेटा !! मैं #BlackMoney हूँ,
#SwissBank से आई हूँ :D :P

Chain Gifted to Wife

दोस्त – तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला,
पप्पू– साले तेरे कहने पर
उसे चैन गिफ्ट की थी, इसीलिए निकाला।
दोस्त – चांदी की थी क्या ?
पप्पू– नहीं साइकिल की :P

Europe Ghoomne Ke Sapne

कुंडलियो का मिलान कर के,
पंडित जी बोले :- बधाई हो,
कुंडली तो ऐसे मिली है,
जैसे श्री राम और सीता जी की मिली थी |||
.
.
इतना सुनते ही लड़की बोली :-
माँ, मैं इस लड़के से शादी नहीं करूंगी,
.
मैंने तो यूरोप घूमने के सपने देखे हैं ,
वन-वन भटकने के नहीं !!!