Pokemon Dikh Rha Hai Kya?
एक बाग़ में लड़का लड़की से:
तुम्हारी आँखों में मुझे सारी दुनिया नज़र आती है ^_^
तभी वहाँ से एक शरारती लड़का निकला
और बोला,
"यार देख तो कहीं #Pokemon दिख रहा है क्या?"
एक बाग़ में लड़का लड़की से:
तुम्हारी आँखों में मुझे सारी दुनिया नज़र आती है ^_^
तभी वहाँ से एक शरारती लड़का निकला
और बोला,
"यार देख तो कहीं #Pokemon दिख रहा है क्या?"
पप्पू अपना लेसन (Lesson) याद करके नहीं आया ,
टीचर – अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
पप्पू – जी मेम ,
कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गयी ,
टीचर – तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई , पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गयी ,
टीचर – अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई थी लेकिन मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा ,
कि फिर से ना चली जाये :D :P
एक Plane तूफ़ान में फँस गया
पायलट ने कहा: किसी को बचने की दुआ आती है क्या?
एक बाबा खुश होकर बोला: हाँ, मुझे आती है।
पायलट: ठीक है बाबा, आप दुआ कीजिये,
एक पैराशूट कम है :D :P
सरदार सरदारनी रेलवे स्टेशन पर
खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे…
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था
“बॉम्बे मेल”
सरदार भाग कर गाड़ी में चढ़ गया…
बीवी से बोला –
जब “बॉम्बे फीमेल” आये तो तू भी चढ़ जाना :D :P
जब पति से कप टूट जाये !
पत्नी~ हाँ हाँ सब कुछ तोड़ दो,
कुछ दिखाई देता है या नही
जब पत्नी से कप टूट जाये !
पत्नी~ ये कप यहाँ किसने रखा ?