Page - 34

Pokemon Dikh Rha Hai Kya?

एक बाग़ में लड़का लड़की से:
तुम्हारी आँखों में मुझे सारी दुनिया नज़र आती है ^_^

तभी वहाँ से एक शरारती लड़का निकला
और बोला,
"यार देख तो कहीं #Pokemon दिख रहा है क्या?"

Light Fir Chali Gayi

पप्पू अपना लेसन (Lesson) याद करके नहीं आया ,
टीचर – अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?

पप्पू – जी मेम ,
कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गयी ,

टीचर – तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?

पप्पू – आई , पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गयी ,

टीचर – अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई थी लेकिन मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा ,
कि फिर से ना चली जाये :D :P

Dua Aati Hai Kya

एक Plane तूफ़ान में फँस गया
पायलट ने कहा: किसी को बचने की दुआ आती है क्या?

एक बाबा खुश होकर बोला: हाँ, मुझे आती है।
पायलट: ठीक है बाबा, आप दुआ कीजिये,
एक पैराशूट कम है :D :P

Bombay Mail Train

सरदार सरदारनी रेलवे स्टेशन पर
खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे…

तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था
“बॉम्बे मेल”
सरदार भाग कर गाड़ी में चढ़ गया…

बीवी से बोला –
जब “बॉम्बे फीमेल” आये तो तू भी चढ़ जाना :D :P

Cup Broken By Husband Wife

जब पति से कप टूट जाये !

पत्नी~ हाँ हाँ सब कुछ तोड़ दो,
कुछ दिखाई देता है या नही

जब पत्नी से कप टूट जाये !
पत्नी~ ये कप यहाँ किसने रखा ?