Page - 30

Safe place for propose?

बंटी: यार लड़की को #Propose करने के लिये
#Safe जगह बता।
पप्पू: मंदिर।
बंटी: क्यों?
पप्पू: वहाँ लड़की के पाँव में चप्पल नहीं होती :D :P

Boyfriend ko kya gift du?

एक सहेली अपनी सहेली के घर गयी,
पहली: यार कल मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है।
दूसरी: अच्छा।
पहली: उसे क्या #गिफ्ट दूँ?
दूसरी: पैसे वाला है क्या?
पहली: हाँ पैसे वाला है।
दूसरी: तो उसे फिर मेरा नंबर दे दे...

When Girls Met Sharabi

एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था
कि अचानक रुक गया।
उसके पीछे दो लड़कियाँ किसी बात पर
आपस में झगड़ते हुए चल रही थीं।
एक लड़की: भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए।
दूसरी लड़की: नहीं भगवान करे तेरी हो जाए।
शराबी: मैं रूकूं या जाऊं ?

Tiger Argument With Donkey

एक बार एक चीते और गधे में बहस हो गई।
चीता बोला आसमान का रंग नीला
और गधा बोला काला।
दोनों राजा शेर के दरबार में पहुँचे।

शेर ने बहस सुन कर चीते को जेल में डालने का हुक्म दिया।
चीता गिड़गिड़ाया कि मैं सही हूँ
और मुझे ही सज़ा क्यों मिल रही है?
शेर बोला कि मैं जानता हूँ कि तुम सही हो
पर तुम्हें सज़ा इसलिए मिल रही है कि

तुमने गधे से बहस ही क्यों की!!!!
वो तो गधा है कुछ भी बोल सकता है ,

कभी #मोदी को देखा है #केजरीवाल से
बहस करते हुए????

Nature Ka Meaning ?

अंग्रेजी के प्रोफेसर से एक स्टूडेंट ने पूछा
कि सर नटुरे का अर्थ क्या होगा?
प्रोफेसर साहब हैरान!
टालने के लिए कह दिया कि कल बता दूँगा।

उन्होंने पूरी डिक्शनरी छान मारी,
किन्तु उन्हें नटुरे शब्द नहीं मिला।
अगले दिन स्टूडेंट ने फिर से पूछा
कि सर नटुरे का मतलब क्या होता है?

उस दिन भी उन्होंने बात टाल दी।
अब तो वह रोज़ पूछने लगा।
प्रोफेसर साहब उससे इतना घबराने लगे
कि उस लड़के को देखते ही रास्ता बदल देते,

किन्तु वह रोज़ आकर उनको टेँशन देकर चला जाता।
अंत में झुँझला कर उन्होने उस लड़के से कहा कि
मुझे नटुरे की स्पेलिंग बताओ।

लड़के ने कहा :- NATURE
अब तो प्रोफसर साहब का ख़ून खौल गया।

उन्होंने उस लड़के से कहा कि
मुझे बेवकूफ बनाते हो,
नेचर को नटुरे कह कह कर
तुमने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था।

मैं तुम्हे कॉलेज से निकलवा दूँगा।
लड़के ने झट से प्रोफेसर साहब के
पैर पकड़ लिये और रोते रोते कहा कि
सर ऐसा अनर्थ मत कीजिएगा
नहीं तो मेरा " फुटुरे "(Future) ख़राब हो जाएगा।....

प्रोफेसर अभी तक होश मै नही आये :D :D :P :P