Page - 28

Rishta Wahi Soch Nayi

Rishta Wahi Soch Nayi hindi jokes status

लड़की वाले: लड़का शराब पीता है?
लड़के वाले: जी बिलकुल पीता है
और रोज़ पीता है।
.
.
लड़की वाले : इसका मतलब अच्छा कमाता है।
हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
रिश्ता वही सोच नयी :D :P

Aur Do Gali

नौकरानी से बर्तन टूट गया .!!
मालकिन की आवाज आई :-
"हरामजादी ये क्या किया तूने ?
.
बच्चा : मम्मी ये "हरामजादी क्या होता है ?
माँ : "ये सोचते हुए की बच्चा गाली न सीख जाये "
इसलिए कह दिया : "सेहतमंद"
.
अगले दिन फिर 1 और बर्तन टूट गया ,
मालकिन ने फिर से गली दी :
"कमीनी " फिर बर्तन तोड़ दिया .
.
बच्चा : माँ "कमीनी क्या होताहै ?
माँ : "कमज़ोर ".
.
.
1 दिन बच्चे की नानी बीमार हो गई ,
बच्चा माँ के साथ नानी को देखने गया और कहने लगा ,
माँ , नानी जी पहले कितनी "हरामजादी थी
अब कितनी "कमीनी होती जा रही है ....

Pappu Asked His Wife

पप्पू की #शादी हो गई
और उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया

एक बार #पप्पू ने अपनी पत्नी से पूछा :-
तूमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि
तुम शादी के लिए तैयार हो गई ?
.
.
पप्पू की पत्नी : मैने एक - दो बार
आपको बर्तन मांजते हुए देखा था !!!

Friends and Black Magic

तीन काले दोस्त, एक साथ जा रहे थे,
तभी अचानक एक देवी प्रकट हुई ।
देवी: - मै तुम्हारी एक एक इच्छा पूरी करुँगी,
माँगो जो तुम्हे माँगना है...!!!

पहला: - मुझे गोरा कर दो । वो गोरा हो गया ।
दूसरा: - मुझे भी गोरा कर दो. वो भी गोरा हो गया ।

तीसरा: - जोर जोर से हँस के बोला
इन दोनो को फिर काला कर दो....।

~शिक्षा:- हर एक फ्रेंड कमीना होता है :D :P

Boys better than Girls

Boys better than Girls hindi jokes status

लड़की: - लड़के तो नालायक होते हैं,
हम लड़कियां पढ़ाकू होती हैं !
लड़का: - लड़के भी किसी से कम नहीं होते
लड़की: - लड़कियां आगे हैं !
लड़का : - अच्छा एक सवाल का जवाब बता
लड़की: - हाँ पूछो...???
लड़का: - ऐसी क्या चीज़ है
जो फ्रिज में रखने पर भी गर्म ही रहती है ?
लड़की: - पता नहीं
::
;:
::
लड़का: - गरम मसाला 
देखा हम किसी से कम नहीं :D