Page - 19

Udd Kar Kaisa Laga

मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा
जब वापिस आया तो

बाप ने पूछा :- कैसा लगा उड़ कर?
मच्छर का बच्चा: बहुत अच्छा,
जहाँ भी गया, लोग तालियाँ बजा रहे थे 😀😂 !!!

Shararti Bachha

एक बार एक पति और पत्नी
हाथ में हाथ डाल घूम रहे थे।
उसी वक़्त एक शरारती बच्चा
वहाँ से गुज़रा और बोला,

"अंकल कल वाली ज़यादा #मस्त थी।"
पति चार दिन से उस बच्चे को ढूंढ रहा है 😜

Who rotates around earth?

Who rotates around earth? hindi jokes status

Teacher:- हमारी पृथ्वी
किसका चक्कर लगाती है?
Pappu:- सूर्य का

Teacher:- Very Good,
हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?
Pappu:- नरेंद्र मोदी 😀😜

Girl trolled by Rickshaw wala

Girl trolled by Rickshaw wala hindi jokes status

लड़की – स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे ???
:
रिक्शावाला – मैडम बीस रुपए !
:
लड़की – ( हैरान सा मुँह बनाते हुए )
स्टेशन के बीस रुपए ?
:
रिक्शावाला – हाँ मेडम, स्टेशन पूरा
दो किलोमीटर है यहाँ से..
लड़की – ( हाथ से इशारा करते हुए )
ये तो रहा स्टेशन.!!!
रिक्शावाला लड़की का हाथ को पीछे खीचते हुए –
मैडम हाथ पीछे कर लो
कही रेल के नीचे ना आ जाये !!! 😂😂😂

Khushi Ka Thikana

टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
इस #मुहावरे का क्या मतलब है…???
पप्पू: – ख़ुशी घर वालों से छिपकर,
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी

एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ
देख लिया और ख़ुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी #ख़ुशी का ठिकाना ना रहा !!!