Page - 20

Single Boys Learn Cooking

घर से दूर अलग रहने वाले
दो #सिंगल #लड़के आपस में बात कर रहे थे….

पहला -: क्या तुमने खाना बनाने के लिये
कभी किसी ‘रेसिपी-बुक’ का इस्तेमाल किया है ..???

दूसरा लड़का :-  दो-तीन लाया था,
लेकिन उन सभी में कोई भी रेसिपी बनाने की
पहली स्टेप ही सबसे ज्यादा मुश्किल लगती है !!!

पहला लड़का :-  कौन सी..?
दूसरा लड़का :-  एक साफ बर्तन लीजिये. 😜😂.!!!

Shanti Se Baat

बैंक मैनेजर:
कैश खत्म हो गया है कल आना
संता: लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर:
देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..
संता:
ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूँगा 😀😜

Bank Transaction Limit

एक बैंक कर्मचारी ने
अपनी पत्नी को आधी रात को
जैसे ही टच किया.
पत्नि ने गुस्से से पति का हाथ हटाया,
और चिल्ला कर बोली ….
.
.
.
.
.
.
आप के इस महीने के चार ट्रांजेक्शन हो गये हैं,
अब हर बार 150 रूपये लगेंगे 😀😝

Sexy Kya Hota Hai?

Ladka– माँ ये #सेक्सी क्या होता है ?
Maa गुस्से से देखने लगी,

Ladke ने समझा गुस्से को सेक्सी कहते है !!!

एक दिन Ladka एक #लड़की से टकरा गया
लड़की की माँ – अंधे ! दिखता नहीं है ?

Ladka– टकराया तेरी बेटी से
और सेक्सी तू हो गयी !!! 🤔😳

Pappu to Airtel Care

कस्टमर केअर : गुड मॉर्निंग सर,
#एयरटेल में आपका स्वागत है,
बोलिये में आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ ???

पप्पू : मेरे पड़ोस की पुष्पा का नंबर दे दो !!!
😜😜😜😜😜😜