Page - 17

What is Challenge?

परीक्षा में एक प्रश्न था :-
#चुनौती किसे कहते हैं?

स्टूडेंट ने सारे पेपर को
खाली छोड़ कर आखिरी पेज पर लिखा,
अपने बाप की औलाद है तो पास कर के दिखा 😀 !!!

Apni Shadi Ke Card

जज : तुमने उस आदमी को
ट्रक के आगे क्यों धकेला 😕 ?
:
पप्पू- जज साहब, वो वैसे भी मरने वाला था
जज : तुम्हे कैसे पता 😳 ?
:
पप्पू- वो अपनी #शादी के कार्ड बाँट रहा था 😂,
जज : तुम्हे बाईज्जत बरी किया जाता है 😀

My Name Silent Lady

लड़का: तुम्हारा नाम क्या है ?
लडकी: “SILENT LADY”

लड़का: ये कैसा नाम है ?
लड़की(शर्माते हुये):
हिंदी में… “शाँती बाई” 😀

Kuch meetha ho jaye

पत्नी ने गुस्से में पति से कहा!
पत्नी: मैं तंग आ चुकी हूँ रोज की किच-किच से 😬
मुझे तलाक चाहिए !!!

पति: ये लो चॉक्लेट खाओ !
पत्नी: मना रहे हो मुझे! 😊
पति: नहीं रे पगली, माँ कहती है कि
अच्छा काम करने से पहले मीठा खाना चाहिए 😂 !!!

This Year's Holidays Plan

पहला दोस्त:
इस साल छुट्टियों का क्या #प्लान है ???
दूसरा दोस्त: कुछ ख़ास नहीं,
पिछले साले #यूरोप नहीं गये थे,
इस साल #अमेरिका नहीं जायेंगे !!!