Page - 51

Shadi Ke Baad

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए :
😛
पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।
😛
दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ?
😛
तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।
😛
चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना ।
😛
पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।
😛
छठे साल : जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।
😛
शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए
😛
पहले साल : dear संभलकर उधर गड्ढा हैं
😛
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं
😛
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं
😛
चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता
😛
पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..
मुस्कुराते रहिये…😛😀😛
हंसना ही जिन्दगी है। वरना शांत तो मुर्दे रहते हैं।

Ab Kutta Kya Kare

लड़कियों को देखो तो कहती हैं ।।
“कुत्ता कैसे देख रहा हूँ.? “😠

और ना देखें तो कहती हैं।।
“इतनी सुंदर हूं,
कुत्ता देख ही नहीं रहा.! “😳😳😳
अब कुता करे तो क्या करे !!! 😏😬

Wrong Decision

ससुर का फ़ोन: दामाद जी,
कल तुम्हारे साले के लिये लड़की देखने जाना है ,
हो सके तो आ जाओ ☺️

दामाद: आप लोग देख लो,
मेरा तो खुद का डिसीजन गलत हुआ पड़ा है 😀😂 🤣

Girl fell from scooty

लड़की लड़के के सामने स्कूटी से जोर से गिरी
और शर्मिंदगी से फौरन खड़ी हो गयी  😑
लड़का : ओह माई गॉड, आपको लगी तो नहीं ? 😱😕


लड़की : नहीं मै स्कूटी से ऐसे ही उतरती हूँ।  😎😂😂

Selfie Leti Ladki

सोया हुआ कुत्ता
-‘-
और #सेल्फ़ी लेती हुई लड़की

को कभी नहीं छेड़ना चाहिए 😜