Page - 49

Long Drive Pe Chal

लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था
लड़की: – हम कहां जा रहे हैं…???
लड़का: – लॉन्ग ड्राइव पर…,
लड़की: – वाओ, पहले क्यों नहीं बताया…?
लड़का: – मुझे खुद अभी पता चला,
लड़की: – कैसे…???
.
.
.
लड़का: – ब्रेक नहीं लग रहे 😭😂

Married Person Skull

एक श्मशान में चार खोपड़ी 💀 पडी थी ।
कुत्ते तीन को चाट रहे थे,  एक को नहीं चाट रहे थे ।
एक सियार वहाँ आता है !
सियार ने पूछा –
तुम तीन को चाट रहे हो और एक को क्यों नहीं ?
कुत्तों ने कहा –
यह शादीशुदा की खोपड़ी है ।
बीवी पहले ही चाट चुकी है 😀😜 ।

Women Shopping

ज्यादातर महिलाएं 👩
तीन बार में शॉपिंग करती हैं…..
पहली बार पसंद करने जाती हैं
दूसरी बार खरीदने जाती हैं
और
तीसरी बार बदलने जाती है !!! 😀😂

Baba Ramdev's New Tip

बाबा #रामदेव ने कहा:
“ठण्ड से बचने के लिए पानी मैं
आजवाइन डालकर पिएँ ”

कुछ भक्तों ने ये समझा पानी मैं
आज #Wine डालकर पिएँ।

अब सब अच्छा फील कर रहे हैं 😜😂

Tattoo Kyun Bna Rahe

एक लड़का टेटू बनवा रहा था
और रो भी रहा था. 😭
.
मैं बोला:- भाई, जब दर्द नहीं सहा जाता
तो क्यूँ टेटू बनवा रहा हैं ? ?? 😕
लड़का —दर्द से नहीं रो रहा हूँ भाई..
” करीना “लिखना था साले ने
” कमीना “लिख दिया हैं 😭