Ladki Ka Number
मैं इतना शरीफ और मासूम हूँ कि
मैंने आज तक किसी लड़की से
कभी उसका मोबाइल नम्बर नहीं माँगा !!!
.
.
.
.
अपना नंबर खुद ही दे देता हूँ !!! :D :P
मैं इतना शरीफ और मासूम हूँ कि
मैंने आज तक किसी लड़की से
कभी उसका मोबाइल नम्बर नहीं माँगा !!!
.
.
.
.
अपना नंबर खुद ही दे देता हूँ !!! :D :P
3 इंजीनियर एक टेढ़े मेढ़े पाइप में से तार डालने कि कोशिश कर रहे थे,
.
एक गांव वाला 5 दिन से ये सब देख रहा था
5 वें दिन वो बोला:- मै करू साब ???
.
वो बोले:- हम 5 दिन से कोशिश कर रहे हैं,
हमसे तो हुआ नहीं, तु कैसे निकालेगा ?
चल तू भी कोशिश करले……
गाँव वाला बोला:- ठीक
.
गाँव वाला खेत मे गया एक चूहा लाया
उसकी पूँछ मे तार बान्धा चूहे को पाईप मे डाला
.
चूहा दूसरी तरफ से तार के साथ बाहर निकल गया |
तब सालो को पता चला डिग्री की तो कोई वेल्यु ही नही है !!!
बड़ी बहु #BSNL
शांत स्वभाव - हमेशा घूंघट ओढ़े रहती थी।
No Network Problem
बाद में दूसरी बहुएं आईं ,
सुंदर लालपरी सी #Airtel
कुछ ही सैकेंड में सारे काम।
Modern बहु# Idea आई ।
जो दुनिया बदल देती थी।
गोरी-चिट्टी विदेशी मेम
#Vodafone भी आई बहु बनकर।
जैसे-तैसे सब अपने अपने
पत्नी धर्म निभा रही थीं।
कहां से ये लटके झटके दिखाती
बलखाती सबके होश उड़ाती
छप्पन छुरी Jio आ गई।
जो सौतन बनकर
सारी बहुओं का जीना हराम कर रही हैं|
खुशकिसमत होते हैं वो लडके,
जिनकी #GirlFriend उनके लिये
अपने हाथ की नस काट लेती है,
हमारी वाली तो हमारे लिये
अपने नाखुन भी ना काटे :/ :(