संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था,
परेशान होकर उसकी पत्नी जीतो बोली
जीतो-तुम इतनी देर से क्या ढूंढ़ रहे हो?
संता- हिडन कैमरा
जीतो- तुम्हें ऐसा क्यों लगा इस कमरे में हिडन कैमरा लगा है?
संता- अगर यहां हिडन कैमरा नहीं लगा तो
टी.वी. में आ रहे इस आदमी को कैसे पता
कि हम स्टार प्लस देख रहे हैं,
बार- बार यह आप देख रहे हैं स्टार प्लस क्यों बोल रहा है? :D
चोर पकड़ने की मशीन बनी
USA में 1 दिन में 10 चोर पकडे गये;
CHINA में 30;
UK में 50;
और #भारत में
.
...
1 घंटे में मशीन चोरी हो गयी
बोलो भारत माता की जय :D :P
1 Sardar ko chand par bhejne ka failsa hua.
Aadhe raste jakar sardar rocket se kood gaya
Aur chillaya dhokha ! Kamino Saalo !
Aaj to amavasya hai,
Chand to hoga hi nahi.... :D :P
एक आदमी अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले
गया और नर्स से बोला;
अगर लडका हो तो कहना कि टमाटर हुआ है
और अगर लडकी हो तो कहना प्याज हुयी है..!
.
इत्तेफाक से लडका लडकी दोनों हो जाते हैं
और नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आयी और बोली
.
.
सर बधाई हो.. "सलाद" हुआ है..!! :D :P