एक महिला को मुंबई में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के लिए मोबाइल में एसएमएस लिखा
परन्तु गलती से गलत नंबर पर भेज दिया :/
.
जिस आदमी को वह #SMS मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी
और वह अभी-अभी अंतिम संस्कार करके लौटा था।
SMS पढ़ते ही वह आदमी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
.
SMS में लिखा था :-
.
मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है.....
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2 दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
..........आपकी पत्नी
Chintu: Philhaal Kya Karte Ho?
Mintu: #IIN Dropout Hoon :/ :(
:
Chintu: Kya?
:
Mintu: Net Pack Khatam Ho Gya Hai,
Papa Na #Recharge Ke Paise Nahi Diye,
Tabse Ghar Par Hi Hun!!! :P
1लड़का, लड़की देखने गया
उन दोनो को बात करने के लिये अकेले छोड़ दिया।
लड़की थोड़ा #Nervous#Feel कर रही थी
इसीलिये डरते-डरते उसने लड़के से पूछा- भैया आप कितने भाई-बहन हो?
लड़का- आज सुबह तक तो 3 ही थे
लेकिन अब लगता है 4 हो गए हैं :D :P