शराबी मरने ही वाला था
कि उसके सामने शिव भगवान प्रकट हुए…
शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा हो, तो बताओ.
शराबी: प्रभु अगले जन्म में
दांत चाहे एक ही देना,
पर लीवर पूरे 32 देना.... :D
खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
:
और जोर से चिल्लाया :-
तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए
केवल "एक मिनट" का टाइम है।
.
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला,
:
:
वाह रे साले ।।।
:
सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।
बचपन की हार का बदला लेने आया है ।। :D :P
दुखी माँ बाबा जी से : बाबा जी
मेरे १००० रुपये वापस करो
बाबा जी : क्यों बालिके?
दुखी माँ : आप ने कहा था सब शनि का दोष है #Beta इसलिए नहीं पढ़ता, मेने शनिवार के व्रत रखे, तेल चढ़ाया
मेरे बेटे ने रात भर कंप्यूटर पे पढ़ाई की फिर भी फेल हो गया....
.
.
बाबा जी : बालिके मेने तो कहा था
सब सन्नी का दोष है... :D :P