Page - 45

Haryanvi on Job Interview

नौकरी के लिए इंटरव्यू चल रहा था
बहुत लम्बी लाइन लगी हुई थी...

गेट पर लिख रखा था अंदर आने के लिए
जो सबसे कम शब्द बोलेगा उसे नौकरी दी जाएगी...

अब कोई कहे:- "मै आई कम इन सर!"
कोई:- "क्या में अन्दर आ सकती हूँ।"
कोई कुछ कोई कुछ ..

तभी एक हरियाणवी का नंबर आया..
उसने कमरे के गेट में गर्दन भीतर डाली
और बोल्या : "बडूँ....?
.
.
सर: "बङज्या...!!

Last Wish of Sharabi

शराबी मरने ही वाला था
कि उसके सामने शिव भगवान प्रकट हुए…
शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा हो, तो बताओ.
शराबी: प्रभु अगले जन्म में
दांत चाहे एक ही देना,
पर लीवर पूरे 32 देना.... :D

Khargosh Ka Badla

खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
:
और जोर से चिल्लाया :-

तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए
केवल "एक मिनट" का टाइम है।
.
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला,
:
:
वाह रे साले ।।।
:
सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।
बचपन की हार का बदला लेने आया है ।। :D :P

Tum Afford nhi kar sakte

Solid #Insult
लड़का : मैं आपकी #बेटी से #प्यार करता हूं ..!

लड़की का पिता : तुम्हारी सैलरी से
तुम मेरी बेटी के लिये
Toilet Paper भी #Afford नही कर सकते...
:
:
लड़का : Oh ! अगर इतना हगती है तो रहने दो :D :P
 

Shani Ka Dosh Hai

दुखी माँ बाबा जी से : बाबा जी
मेरे  १००० रुपये वापस करो

बाबा जी : क्यों बालिके?
दुखी माँ : आप ने कहा था सब शनि का दोष है
#Beta इसलिए नहीं पढ़ता, मेने शनिवार के व्रत रखे, तेल चढ़ाया
मेरे बेटे ने रात भर कंप्यूटर पे पढ़ाई की फिर भी फेल हो गया....

.
.
बाबा जी : बालिके मेने तो कहा था
सब सन्नी का दोष है... :D :P