Page - 37

Oye Keh Kar

जब अॉफिस की पुरानी मैडम ने
चपरासी को *”ओए”* कह कर बुलाया,
तो नई #मैडम को उस पर तरस आया..

कहा- “लोग जाने कहां से पढ़ कर आ जाते हैं,
भला *’ओए’* कहकर किसी को कभी बुलाते हैं ???

बोली, “सुनो, मैं शिष्टाचार निभाऊंगी,
तुम्हें तुम्हारे नाम से ही बुलाऊंगी।”

चपरासी गदगद हो गया, बोला –
“आप सरीखे लोगों का ही
हम गरीबों को साथ है,
मैडम जी मेरा नाम *’प्राणनाथ’* है।”

मैडम जी सकुचाई,
पलभर कुछ ना बोल पाई,
फिर कहा, “इस नाम से अच्छा न होगा तुम्हें बुलाना,
अगर कोई पुकारने का नाम हो तो बताना”

चपरासी बोला ,”मेरे घर में सब मुझे दुलारते हैं,
बीवी से लेकर अब्बा तक सब *’बालम’* कह कर पुकारते हैं।”

मैडम की समझ में कुछ न आया,
एक नया आईडिया लगाया,
बोली , “रहने दो, अब पहेलियां न बुझाओ,
मोहल्लेवाले तुम्हें क्या कहते हैं ये बताओ”

बोला, “मैडम जी, सबका हम दिल बहलाते हैं,
और मोहल्ले में *’साजन’* कहलाते हैं।”

मैडम अब तक ऊब चुकी थी,
ऊहापोह में डूब चुकी थी,
कहा “मुए, ये सब नाम कहां से लिए जाएंगे,
तू ‘सरनेम’ बता उसी से काम चलाएंगे।”

बोला, “मैडम जी क्या करूं,
दुनिया का सब ‘गेम’ है,
आप ‘सरनेम’ से बुलाइए,
*’स्वामी’* मेरा ‘सरनेम’ है”

अब मैडम झल्लाई,
जोरों से चिल्लाई ,
” *’ओए’* मेरा सिर मत खा,
एक कप गरम चाय ले के आ “

Praise of Girls

Praise of Girls hindi funny status

एक लड़की के सामने
दूसरी #लड़की की तारीफ़ करना

पेट्रोल पम्प पर
#सिगरेट जलाने जैसा है!!!

Latest Marriage Rules in India

#सरकार की अगली घोषणा

अचानक किसी दिन😁

1. आज मध्यरात्रि 12 बजे से
पुरानी सारी शादियां रद्द की जाती हैं।
पुरानी बीवियां कल से नहीं चलेंगी।

2. आप अपनी पुरानी बीवियों को
30 दिसम्बर तक कोर्ट या
वापस ससुराल में जमा करवा सकते हैं।

3. अगले 2 दिन तक सभी मन्दिर
और #Mariage रेजिस्ट्रेशन ऑफिस बन्द रहेंगे।

4. 24 नवम्बर तक हर रोज 2 घंटे तक
नई बीवी के साथ रह सकते हैं।
बाद में धीरे-धीरे इसकी समय सीमा बढ़ाई जाएगी।

जनहित में जारी।।

A Short Love Story

A Short Love Story hindi funny status

एक छोटी सी लव स्टोरी ❤
एक लड़का एक लड़की
के पीछे हाथ धो कर पड़ा था...
फिर एक दिन लड़की ने
मुँह धोकर दिखा दिया 😊
अब दोनों आराम से
अपने अपने रास्ते जाते हैं 😂 !!!

When You Are Bored

आज की सलाह:
अगर कभी बोर हो रहे हैं तो
बड़े से मॉल में जाएं खूब शॉपिंग 🎁 करें !
फिर सामान से भरी ट्राली को
काउंटर पर छोड़ कर निकल लें 😜😂 !!!