पंजाब में #Whatsapp पे ये मेसेज फैला है कि –
“कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे,
अपनी गाड़ियां फुल करा लो”
सारे #पंजाबी गाड़िया लेके लाईन में लग गए,
एक बूढ़ा आ कर चिल्लाया– अरे गधों !
जब कर्फ्यू ही लग जाना है,
तो गाड़ियां क्या अपने Bedroom में चलाओगे
फिर क्या…पम्प छोड़ कर ठेकों पर लाईन लग गई 😀😂
मंदिरो मे सब कुछ तो स्त्रियो के नाम पर होता है 😬
जैसे
आरती
वंदना
साधना
पूजा
ज्योति
अर्चना
पुष्पांजलि
और पुरुष के नाम पर क्या होता है 🤔 ???
केवल …
घंटा🔔🔔
और उस बेचारे को
हर कोई बजा के चला जाता है
बेचारे आदमी 😝