जो भी आता है, वो जीने का हुनर बता जाता है,
ज़िन्दगी के हर पहलू पर, उपदेश सुना जाता है !
कैसे कहें कि ज़िन्दगी अभी अधूरी है मेरे दोस्त,
वरना #ज़िन्दगी जीना, हर किसी को आ जाता है !
ये तो रास्ते के कांटे हैं जो रोक देते हैं सफर को,
वरना तो राह चलना, हर किसी को आ जाता है !
इस पेट की खातिर मज़बूर है ये आदमी ,
वर्ना तो आराम करना, हर किसी को आ जाता है !

Leave a Comment