ये दुनिया तो आखिर, हम छोड़ जाएंगे,
मगर चाहतों को, बदस्तूर छोड़ जाएंगे !
जिन्दा थे तो #याद करते रहे उनकी हम,
मगर ये काम अब, उन पे छोड़ जाएंगे !
हम तो चले जाएंगे गर्दिशों से दूर मगर,
ज़िन्दगी में उनकी भी, कई मोड़ आएंगे !
ये रूह भी देखेगी अब उनके वफ़ा के रंग,
यादों में रहें न रहें, निशानी छोड़ जाएंगे !
जीते जी का तमाशा है ये #ज़िन्दगी,
मरने के बाद तो, सभी नाता तोड़ जाएंगे !

Leave a Comment