वही गर्दिशें वही मुश्किलें बरकरार हैं आज भी
वही बेचैनियां वही हसरतें बरकरार हैं आज भी
कोशिश थी कि भूल जाऊँ तेरी बेवफाई मैं,
फिर भी तेरे दिये वो गम बरकरार हैं आज भी
खुशी के कुछ पल गुजारे थे साथ मैने कभी
हसीन लमहों की चंद यादें बरकरार हैं आज भी
न जाने कितने रंग बदले हैं अब तक तूने
पर मेरे वही रंग और रूप बरकरार हैं आज भी
You May Also Like





