उनकी याद में, गुज़री हैं हमारी रातें अक्सर
घूमते काटी हैं, सितारों के बीच रातें अक्सर
जब दिल गुज़रता है तन्हाइयों के आलम से,
अचानक आ धमकती हैं, उनकी यादें अक्सर
कुछ कदम चल कर बरबस ठिठक जातें हैं,
हमें पुकारती हैं यूं ही, उनकी आवाज़ें अक्सर
जिधर देखता हूँ उनका चेहरा नज़र आता है,
आलम में गूंजती रहती हैं, उनकी बातें अक्सर
मुझे याद है मोहब्बत का हर लम्हा दोस्त,
आँखों आँखों में, होती थीं मुलाकातें अक्सर <3
You May Also Like





