सुख में तो सभी नज़र आते हैं अपने से
परखना है तो #वक़्त का इंतज़ार कीजिए
न होती पूरी ख्वाहिशें अपने हिसाब से
ये वक़्त के हाथ है ज़रा इंतज़ार कीजिए
केवल अँधेरा ही #ज़िन्दगी का सच नहीं
रख कर धीरज #सुबह का इंतज़ार कीजिए
दुःख सुख तो बस धूप छाँव से हैं प्यारे
बरसेगी ज़रूर बदली बस इंतज़ार कीजिए
न देखिये अपने हाथों की लकीरों को,
पौधा रोपिये फिर फल का इंतज़ार कीजिए...
You May Also Like





