टूटे दिलों को, जलाने की कोशिश न करिये
अपना होश, गंवाने की कोशिश न करिये
ज़िन्दगी तो है अपने आप में एक सज़ा,
यूं और दुःख, बढ़ाने की कोशिश न करिये
चल रही है #ज़िन्दगी मर मर के बस यूं ही,
राह में कांटे, बिछाने की कोशिश न करिये
गर अल्फ़ाज़ तीखे हैं तो चुप रहना बेहतर,
सीनों में तीर, चुभाने की कोशिश न करिये
जिनको भूल बैठे थे समय के फेर में "मिश्र",
उन्हें फिर से, भुलाने की कोशिश न करिये...

Leave a Comment