पत्नी: तुम हमेशा मेरी फोटो अपने पास रखते हो
और ऑफिस भी साथ में ही ले जाते हो क्यों?

पति: जब भी कोई समस्या आती है
चाहे कितनी ही मुश्किल क्यों न हो
मैं तुम्हारी फोटो देख लेता हूँ और समस्या गायब हो जाती है।

पत्नी: देखा, तुमने मैं तुम्हारे लिए कितनी चमत्कारी और भाग्यशाली हूँ।

पति: हाँ बिल्कुल, मैं तुम्हारी फोटो को देखता हूँ
और अपने आप से कहता हूँ कि क्या इससे बड़ी भी कोई समस्या हो सकती है?

Leave a Comment