अगर हाथ थामा है, तो निभाएंगे हम
तुम खुश हो, तो खुश नज़र आएंगे हम
ज़रुरत हो तो याद कर लेना कभी भी,
शोलों पर भी, चल कर चले आएंगे हम
मेरी ज़िन्दगी है तेरी खुशियों के लिए,
तेरे दामन में, सितारों को बिछायेंगे हम
#मोहब्बत में इम्तिहान नहीं लिया जाता,
गर ज़िद है ये तेरी, तो कर दिखाएंगे हम
जान पर अब सिर्फ उनका हक़ है ,
कभी मांग लें बेशक, दे कर दिखाएंगे हम...

Leave a Comment