हम तो तेरे दिल में फूल खिलाने चले आये
तेरे ग़मों को अपने दिल में बसाने चले आये
अफ़सोस तोड़ दिया तूने मेरे दिल का भरम
खुदाया हम तो अपनी जान लुटाने चले आये
न कर बेवफाई इतनी इस नादान दिल से तू
हमतो इसकी खातिर हस्ती मिटाने चले आये
#दिल के कोने में पड़ी तेरी सभी यादें समेंट कर
हम तो तुझे तेरी ही तस्वीर दिखाने चले आये
तेरे दिल में क्या है #दोस्त ये तो बस ख़ुदा जाने
मगर हम तो बस यूं ही तुझे आजमाने चले आये
You May Also Like





