सिर्फ पानी को देखकर प्यास को बुझाया नहीं जाता,
केवल चाहने से किसी को पाया नहीं जाता,
कोई भूल गया मुझे तो बहुत अच्छी बात है,
पर मुझसे अपनी सांसो को यूँ दूर किया नही जाता,
हम तेरे अपनों में शामिल नही कोई बात नही,
पर हमे तो गैरों को भी यूँ भुलाया नही जाता,
कभी पास रहके भी प्यार नही पनपता,
कभी दूर रहके भी मोहब्बत को कम किया नही जाता,
जब तक देख सकता हूँ अपनी जिन्दगी को करीब से,
जाने अनजाने मै उसे देखता ही रहूँगा,
एक पल को भी तेरा चेहरा आँखों से हटाया नही जाता,
जिन्दगी काटनी है तो काट ले कैसे भी,
पर यूँ गैर बनके एक पल को भी जिया नही जाता...
You May Also Like





