तरबूज़ बेचने वाले लड़के से मैंने पूछा
कि तरबूज़ पर थपकी मारने से तुम्हे कैसे पता चलता है
कि ये मीठा और लाल निकलेगा???
वो बोला :- पता नही साहब,
मुझे मेरे पिताजी ने बताया था,
कि दो तरबूज़ पर थपकी मार के
तीसरा तरबूज़ ग्राहक को पकड़ा देना।
ग्राहक खुश हो जाता है।। 😜😜
You May Also Like





