बच के रहिये उनसे, जो दिलों में विष घोलते हैं
दिलों में नफ़रत, पर बाहर मीठी जुबां बोलते हैं
उनके लिए कोई अपना पराया नहीं है दोस्तों,
बस वो हर किसी को, उसकी दौलत से तौलते हैं
दिखाते हैं कि बस वही हैं रहनुमा दुनिया में,
मगर जब वक़्त पड़ता है, तब वो पत्ते खोलते हैं
#ज़िंदगी गुज़र जाती है यही व्यापार करने में,
मिलता है क्या उनको, जो यूं #दिलों को तोड़ते हैं
बेरहम दुनिया में कोई किसी का नहीं,
लोग यहां सिर्फ, मतलब के लिए रिश्ते जोड़ते हैं

Leave a Comment