इंसान के सभी ख़्वाब, कभी पूरे नहीं हुआ करते
आज जैसे हालात हैं, वो हमेशा नहीं हुआ करते
खुदा के ढंग भी बड़े ही अजीब होते हैं,
जब दांत होते हैं, चबाने को चने नहीं हुआ करते
कुछ सवाल होते हैं कि पूंछना मुश्किल है,
कुछ सवाल होते हैं जिनके जवाब नहीं हुआ करते
नहीं है ज़रूरी कि चाहतें पूरी हों सब की,
आदमी के अरमान, कभी खत्म नहीं हुआ करते
दुनिया के लोग बड़े ही दिल फरेब हैं दोस्त,
सामने से दिखते हैं जैसे, वो वैसे नही हुआ करते...

Leave a Comment