अल्लाह की रहमत में, बेईमानियाँ नहीं हुआ करतीं
मोहब्बत के भी खेल में, नादानियां नहीं हुआ करतीं
छल कपट के लिए #मोहब्बत में जगह नहीं होती यारो
कभी दिलों के बीच में, बदग़ुमानियाँ नहीं हुआ करतीं
शक ओ शुबा प्यार के दुश्मन हैं ये समझ लो दोस्तों
कभी भी सच्चे प्यार में निगहवानियाँ नहीं हुआ करतीं
कूद पड़े हो गर मोहब्बत के दरिया में, तो सुनो यारो
कभी भी सच्चे प्यार में, मनमानियां नहीं हुआ करतीं
You May Also Like





