कोई रो रहा है यहाँ, तो कोई हंस रहा है
कोई किसी पर, विषैले तंज़ कस रहा है
कोई बुन रहा है बैठ कर फरेबों के जाल,
कोई अपने ही जाल में, खुद फंस रहा है
यही है कहानी नगर नगर की दोस्तो, कि
कपट का सांप, हर किसी को डस रहा है
अब न रही पहले सी #मोहब्बत,
हर दिल में, नफ़रत का ज़हर बस रहा है...

Leave a Comment