यारो पत्थर दिलों से, कभी प्यार मत मांगो
अपने जिगर के लिए, पैनी कटार मत मांगो
जीना है गर प्यार से तो तन्हा जीलो मगर,
किसी के साथ जीने का, इख्तियार मत मांगो
न झेल पाओगे तुम इस #मोहब्बत के झटके,
तुम अपनी ज़िन्दगी का, खरीदार मत मांगो
कभी खिज़ाओं में बहार नहीं आती है,
#गुलशन के काँटों से, फूलों सा प्यार मत मांगो

Leave a Comment