पढाई में अच्छा ना होने की वजह से संता
अपने बेटे पप्पू को हमेशा डांटता रहता था।
एक दिन जब दोनों इकट्ठे बैठ कर टीवी देख रहे थे
तो अचानक से पप्पू, संता से बोला, "पापा मैं जब अपना व्यापार करूँगा तो देख लेना अच्छे-अच्छो के हाथ में कटोरा पकड़ा दूंगा"।
.
संता ने ये सुना और हैरानी से पप्पू से पूछा, "बेटा वो कैसे?"
.
बेटा मुस्कुराते हुए बोला, "गोल-गप्पे बेचकर"। :D
You May Also Like





