#कंप्यूटर युग की छोरी
मन की काली तन की गोरी
करना मुझको माफ़
मैं तुम्हें #प्यार नहीं कर पाउँगा

तू #फैशन TV सी लगती
मैं #संस्कार का चैनल हूँ
तू मिनरल पानी की बोतल लगती है
मैं #गंगा का पावन जल हूँ

तुम लाखों की गाड़ी में चलने वाली
मैं पाँव पाँव चलने वाला
तुम हैलोजन सी जलती हो
मैं #दीपक सा जलने वाला
करना मुझको माफ़
मैं तुम्हें प्यार नही कर पाउँगा....

Leave a Comment