आलू प्याज छाटने में हम, कितना वक्त लगाते हैं
सब्जी मॅंडी में घूम घूम कर, छाट के सब्जी लाते हैं
पर क्या कारण है नेताओं की, परख नहीं हम करते
क्यों उनको सब्जी की तरह, छाट के अलग नहीं करते
जिस प्रकार इक सड़ा टमाटर, सब्जी का भाग नहीं होता
उसी तरह इक कुटिल आदमी, देश का भाग्य नहीं होता
बस इतनी सी बात समझ कर,गर जनता जागरूक होती
तो कभी स्वदेश की माली हालत, इतनी कुरूप नहीं होती
You May Also Like



