मतलबी ज़माने से, बहुत बेज़ार है मेरा दिल
किसी की चाहतों का, तलबगार है मेरा दिल
मुस्कराता हूँ सिर्फ दुनिया की खातिर मैं,
वर्ना ग़म के अंधेरों में, गिरफ़्तार है मेरा दिल <3
मतलबी ज़माने से, बहुत बेज़ार है मेरा दिल
किसी की चाहतों का, तलबगार है मेरा दिल
मुस्कराता हूँ सिर्फ दुनिया की खातिर मैं,
वर्ना ग़म के अंधेरों में, गिरफ़्तार है मेरा दिल <3