जो पूँछा हाल उनका, तो मूंह छुपा कर रो दिये
डबडबाई आँखों में, दर्दे दिल छुपा कर रो दिये
एक मुद्दत के बाद पाया था जिन्हें हमने यारो,
हम भी उनके हाल पर, सर झुका कर रो दिये
देखे थे #मोहब्बत के हसीन सपने हमने कभी,
हम भी दिल की बात, उनको सुना कर रो दिये
उनकी आँखों में था मोहब्बत का वो असर कि,
वो सब कुछ भूल कर, सीने से लग कर रो दिये...
You May Also Like





