पत्थर की मूर्तियों के लिए जगह है घर में, मगर
माँ बाप के लिए एक कोना भी मयस्सर नहीं !
कुत्तों के लिए मखमल के बिछौने ज़रूरी हैं, मगर
माँ बाप के लिए सादा बिछौना मयस्सर नहीं !
अपने भूखे कुत्तों के लिए बोटियाँ ज़रूरी हैं, मगर
माँ बाप के लिए भर पेट खाना मयस्सर नहीं !
दिखाती थी जिसे चाँद का टुकड़ा बता कर, मगर
उसीके मेहमानों के बीच आना मयस्सर नहीं !
बनाया था ये आशियाना कितने जतन से, मगर
अब अपने ही द्वार पर बैठना मयस्सर नहीं !
जिसको उंगली पकड़ कर चलना सिखाया ,
उसका आज बिल्कुल भी सहारा मयस्सर नहीं !