ना जानें क्यूँ कुछ #लोगों की ऐसी #आदत होती है...
ना जाने क्यूँ उनको #भ्रम में #फँसे रहने की आदत होती है...
वक्त_बेवक्त उनको ऐसी क्यूँ #इबादत होती है ?
वो तो मशरूफ रहते है #झूठे शब्दों के #जंजालों में,
क्यूँकि उनको अपनी #तारीफ़ सुनने की आदत होती है...
यूँ तो #खुश होते है बहुत #अल्फ़ाज तारीफों के सुनकर,
क्या पता यारों उनको कि #दुनिया उनकी हक़ीकतों से #वाकिफ़ होती है....
You May Also Like



