कितना है मुझसे प्यार, बस इतना बता दो
कितना है तुम्हें ऐतबार, बस इतना बता दो
बहुत मुश्किल में है ज़िंदगी तुमहारे बिन,
कब तक रहूं मैं तन्हा, बस इतना बता दो
बे सब्र है दिल दीदार के लिये जाने कबसे,
कब तक वो करे इंतज़ार, बस इतना बता दो
दीवानगी की हद तक है चाहत हमारी सनम,
क्या तुम्हें भी है इकरार, बस इतना बता दो
हमारी नज़र तो रहेगी हर डगर पर ,
पर कब होगी मुलाक़ात, बस इतना बता दो...
You May Also Like





