ग़मों में खुशी का सबब है दोस्ती
दिल के ज़ख्मों का मरहम है दोस्ती
जब बेज़ार होता है कोई ज़िंदगी से,
तब उसके जीने का संबल है दोस्ती
जलता है दिल अपनों की तपिश से,
तब शीतल हवा का झोखा है दोस्ती
ये दुनिया बड़ी ही दोरंगी है दोस्तो,
पर हर रंग से अलग होती है दोस्ती...

Leave a Comment